Categories: आईटी

लेनोवो : स्थानीय विनिर्माण क्षमता का विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:32 AM IST

आईटी हार्डवेयर विनिर्माण फर्म लेनोवो भारत में अपना स्थानीय विनिर्माण पोर्टफोलियो का खासा विस्तार कर रही है और कई कदम उठा रही है, जो उसे ग्राहकों की बढ़ती मांग पूरा करने में मदद करेगी। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी की मौजूदा क्षमता 20 लाख पीसी प्रॉडक्ट्स व 5 लाख टैबलेट की है।
कंपनी की पुडुचेरी स्थित पीसी विनिर्माण संयंत्र के विस्तार में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग लाइन शामिल है। इस बीच, कंपनी ने अपने टैबलेट कंप्यूर का स्थानीय विनिर्माण आंध्र पप्रदेश के तिरुपति प्लांट में विंगटेक टेक्नोलॉजी की साझेदारी में शुरू किया है। इसके अतिरिक्त मोटोरोला (लेनोवो समूह की कंपनी) के लिए स्मार्टफोन का विनिर्माण नोएडा उत्तर प्रदेश में डिक्सन टेक्नोलॉजी की साझेदारी में किया जा रहा है। 

लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र कत्याल ने कहा, स्थानीय विनिर्माण की हमारी प्रतिबद्धता के तहत भारत में विनिर्माण क्षमता के विस्तार से हमें यहां निर्मित व बाजार में ज्यादा खरीद वाले उच्च गुणवत्ता वाले नवोन्मेषी उपकरण की पेशकश में मदद मिलेगी। अपने परिचालन के तहत हमारा इरादा रोजगार सृजन और कौशल निर्माण का है, साथ ही भारत में आधुनिक व स्थायी विनिर्माण तकनीक लाने का भी हमारा इरादा है।
अभी भारत की मांग का 10-15 फीसदी स्थानीय विनिर्माण के जरिए हासिल किया जाता है, जिसे कंपनी बढ़ाकर 30-35 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी का इरादा इसे बढ़ाकर 100 फीसदी करने का भी है, जिसमें सभी उत्पाद शामिल होंगे। उदाहरण के लिए मोटोरोल के 100 फीसदी उत्पाद भारत में ही बनाए जाते हैं। आईडीसी के मुताबिक, भारत में पीसी का बाजार 2022 तक 1.5 करोड़ यूनिट बढऩे की उम्मीद है।

First Published : August 27, 2021 | 12:02 AM IST