रिलायंस जियो अपने 4जी स्मार्टफोन के उत्पादन के लिए सिंगापुर की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फ्लेक्स और घरेलू कंपनी यूटीएल नियोल्निक्स (कार्बन मोबाइल फोन के विनिर्माता) सहित अन्य अनुबंध विनिर्माताओं से बातचीत कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जियो नेक्स्ट नाम से कंपनी बेहद सस्ते स्मार्टफोन उतारने की तैयारी कर रही है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम होगी और इससे 2जी ग्राहकों को 4जी में स्थानांतरित होने में मदद मिलेगी।
हाल में मुकेश अंबानी ने आरआईएल की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि कंपनी 10 सितंबर को यह स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यदि फ्लेक्स और यूटीएल नियोल्निक्स के साथ बातचीत सफल रही तो इस स्मार्टफोन का उत्पादन भारत में ही होगा क्योंकि दोनों कंपनियों के विनिर्माण संयंत्र देश के कई जगहों पर मौजूद हैं।
फ्लेक्स के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया जबकि यूटीएल के चेयरमैन सुधीर हसीजा को भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं आया। रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
जियो नेक्स्ट की कीमत 5,000 रुपये से कम रखी जा सकती है और इससे कंपनी को देश में 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल करने की योजना को साकार करने में मदद मिलेगी। रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर 4जी स्मार्टफोन विकसित किया है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर तैयार इस स्मार्टफोन को विशेष उद्देश्य के साथ विकसित किया गया है। गूगल की जियो प्लेटफॉम्र्स में बराबर हिस्सेदारी है। इस फोन को विभिन्न विशेषताओं के साथ उतारा जाएगा जिसमें भाषा एवं अनुवाद की क्षमता, बेहतर कैमरा, ताजा एंड्रॉयड अपडेट को सपोर्ट करने की क्षमता, स्क्रीन टेक्स्ट को पढऩे की स्वचालित क्षमता और ऑग्मेंटेड रियल्टी आदि शामिल हैं।
समझा जाता है कि यह स्मार्टफोन जियो के 4जी फीचर फोन का उपयोग करने वाले 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को उन्नत 4जी स्मार्टफोन को अपनाने और बंडल्ड डेटा पेशकश का लाभ उठाने में मदद करेगा। इसके अलावा यह प्रतिस्पर्धी कंपनियों (अधिकतर वोडाफोन आइडिया) के ग्राहकों को भी 2जी से सीधे 4जी में आने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
2जी ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी बाधा हैंडसेट की अधिक लागत रही है और इसी वजह से वे 4जी सेवाओं को नहीं अपना पाते हैं। जियो नेक्स्ट फोन इस समस्या का समाधान उपलब्ध कराता है। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने ग्राहकों को अब तक कम कीमत पर फोन उपलब्ध कराने से परहेज किया है। उनका कहना है कि यह व्यावहारिक नहीं होगा।
यूटीएल उन पांच घरेलू कंपनियों में शामिल है जिन्होंने मोबाइल उपकरणों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए सरकार के पास आवेदन किया है। कंपनी के संयंत्र नोएडा, तिरुपति और हरियाणा के बावल में हैं। कंपनी ने कहा था कि 2021 तक उसकी मासिक उत्पादन क्षमता 33 लाख उपकणों की होगी।
फ्लेक्स के भी देश में कई विनिर्माण संयंत्र हैं जो तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदुर, पुनमल्ले, वालजाबाद और आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में हैं।