Categories: आईटी

जियो ने जोड़े ग्राहक, वोडा ने गंवाए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:48 AM IST

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रखे हुए है और जुलाई में उसने अपने नेटवर्क में 65 लाख ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इस अवधि में भारती एयरटेल ने 19 लाख ग्राहक जोड़े जबकि वोडाफोन आइडिया ने 14 लाख ग्राहक गंवा दिए।
जुलाई के आखिर में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 118.68 करोड़ हो गई, जो जून के आखिर में 118.08 करोड़ थी, इस तरह से मासिक बढ़त की रफ्तार 0.51 फीसदी रही। शहरी इलाकों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या जून के आखिर के 64.62 करोड़ के मुकाबले जुलाई में बढ़कर 65.01 करोड़ हो गई। ग्रामीण इलाकों में भी ग्राहकों की संख्या जून के 53.45 करोड़ के मुकाबले बढ़कर जुलाई में 53.67 करोड़ हो गई। शहरी व ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की संख्या में मासिक बढ़त की रफ्तार क्रमश: 0.59 फीसदी व 0.41 फीसदी रही।
भारत में टेलिफोन ग्राहकों की संख्या जून के 120.25 करोड़ के मुकाबले जुलाई में बढ़कर 120.94 करोड़ हो गई और इस तरह से मासिक बढ़ोतरी की रफ्तार 0.57 फीसदी रही। शहर में टेलिफोन ग्राहकों की संख्या जून के 66.61 करोड़ के मुकाबले जुलाई में बढ़कर 67.07 करोड़ हो गई जबकि ग्रामीण इलाकों में ऐसे ग्राहकों की संख्या जून के 53.64 करोड़ के मुकाबले बढ़कर जुलाई मे 53.87 करोड़ हो गई। शहर व ग्रामीण इलाकों में मासिक बढ़त की रफ्कार क्रमश: 0.70 फीसदी व 0.42 फीसदी रही।
हाल में दूरसंचार उद्योग को केंद्रीय कैबिनेट से बड़ा राहत पैकेज मिला है, जिसके तहत बकाया चुकाने के लिए कंपनियों को चार साल का समय दिया गया है। साथ ही उन्हें अन्य तरह की राहत भी दी गई है।

First Published : September 23, 2021 | 11:43 PM IST