facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

हॉटस्टार के मैदान में ग्राहक खींच लाया आईपीएल

Last Updated- December 14, 2022 | 8:20 PM IST

भारत में वॉल्ट डिज्नी के कुल सबस्क्राइबरों में इसकी प्रमुख मनोरंजक स्ट्रीमिंग सेवा, डिज़्नी हॉटस्टार के सबस्क्राइबरों की तादाद 30 फीसदी है। कंपनी के प्रबंधन ने शुक्रवार को निवेशकों से जुड़ी बैठक में कहा कि भारत अमेरिका की इस दिग्गज मनोरंजन कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार है। डिज़्नी के कुल सबस्क्राइबरों की तादाद 2 दिसंबर तक 8.68 करोड़ थी और कंपनी ने कहा कि भारतीय स्ट्रीमिंग सेवा से 2.6 करोड़ सदस्य जुड़े हैं जो सितंबर तिमाही में 1.85 करोड़ ग्राहकों से अधिक है। विश्लेषकों का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी बड़ी इवेंट का प्रसारण स्टार स्पोट्र्स के अलावा डिज़्नी हॉटस्टार पर हुआ जिसका आयोजन इस साल सितंबर से नवंबर के बीच हुआ था।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ  इंडिया के मुताबिक डिज़्नी स्टार के टेलीविजन एवं डिजिटल मंचों ने घर बैठे दर्शकों को टूर्नामेंट दिखाने के लिए बड़ी तादाद में लक्षित किया था। वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के अंतरराष्ट्रीय संचालन एवं डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर की अध्यक्ष रेबेका कैंपबेल ने कहा कि स्टार नेटवर्क के मौजूदा संचालन के अंतर्गत और बढ़ते मध्यम वर्ग के बीच कंपनी ने खुद को अच्छी तरह स्थापित किया है। कैंपबेल ने कहा, ‘भारत उम्मीदों से भरा एक बाजार है। स्टार टीवी और हॉटस्टार की वजह से हमारी मौजूदगी बनी हुई है और हमने सफलतापूर्वक देश में खुद को स्थापित किया है।’
उन्होंने कहा कि डिज़्नी हॉटस्टार फिलहाल सात भारतीय भाषाओं में सामग्री की पेशकश करता है और यह हर साल स्थानीय मूल स्तर की प्रोग्रामिंग के लगभग 17,000 घंटे जोड़ रहा है। इसमें फिक्शन और नॉन फिक्शन शो के अलावा बॉलीवुड फिल्में भी शामिल थी। कैंपबेल ने कहा, ‘भारत की रणनीति का इस्तेमाल इंडोनेशिया जैसे अन्य एशियाई बाजारों में किया जाएगा, जहां डिज्नी हॉटस्टार का अनावरण सितंबर में किया गया है।’ हॉटस्टार की शुरुआत पिछले महीने सिंगापुर में हुई थी और आने वाले महीनों में इसे अन्य एशियाई बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।
डिज्नी ने स्टार ब्रांड को लेकर योजनाएं बनाई हैं जो देश में अपनी टीवी सेवाओं के लिए सबसे बेहतर मनोरंजन चैनल के लिए जाना जाता है। मनोरंजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने अब इसे अपने स्ट्रीमिंग परिचालन का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव रखा है और इसे अगले साल फरवरी तक यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में डिज़्नी ऐप के तहत एक विशिष्ट चैनल के रूप में लॉन्च करना है। लातिन अमेरिका में इस सेवा को जून 2021 में स्टार नाम के स्टैंडअलोन डिजिटल मंच के रूप में लॉन्च किया जाएगा। डिज्ऩी के स्टूडियो और लोकल ओरिजिनल्स से सामान्य मनोरंजन सामग्री के अलावा ईएसपीएन से लाइव स्पोट्र्स की पेशकश की जाएगी जिसमें फुटबॉल लीग, ग्रैंड स्लैम टेनिस एवं अन्य टूर्नामेंट शामिल है। स्टार को स्ट्रीमिंग सेवा में बदलने का कदम इस वजह से उठाया जाता है क्योंकि डिज़्नी डिजिटल परिचालन बनाम पारंपरिक प्रसारण पर अधिक जोर है क्योंकि लोग तेजी से ऑनलाइन प्रारूप की तरफ  बढ़ रहे हैं।
मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का कहना है कि अब उसके पास अपनी विभिन्न स्ट्रीमिंग सेवाओं में 13.7 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स हैं, जो सितंबर तिमाही के 12 करोड़ सबस्क्राइबर से अधिक हैं। कंपनी ने कहा कि वह 2024 के अंत तक अपने मंचों पर 30.35 करोड़ वैश्विक सबस्क्राइबरों का लक्ष्य रखकर चल रही थी और जिसमें 23.26 करोड़ ग्राहकों के अपने प्रमुख डिज़्नी डिजिटल मंच पर आने की संभावना है।

First Published - December 11, 2020 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट