Categories: आईटी

गूगल ने की प्राइवेसी सैंडबॉक्स की घोषणा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:14 PM IST

सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने और अधिक निजी विज्ञापन समाधान पेश करने के लक्ष्य के साथ ऐंड्रॉयड पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स निर्मित करने लिए एक बहु-वर्षीय पहल की घोषणा की है। ये समाधान तीसरे पक्ष के साथ उपयोगकर्ता के डेटा की साझेदारी सीमित कर देंगे और क्रॉस-ऐप पहचानकर्ताओं के बिना काम करेंगे, जिनमें विज्ञापन आईडी भी शामिल है।
कंपनी ने कहा, ‘हम ऐसी तकनीकें भी तलाश रहे हैं, जो गुप्त डेटा संग्रह की क्षमता कम कर देती हैं, इनमें ऐप को विज्ञापन वाली एसडीके के साथ एकीकृत करने के सुरक्षित तरीके भी शामिल हैं। ऐंड्रॉयड पर प्राइवेसी सैंडबॉक्स वेब पर हमारे मौजूदा प्रयासों पर आधारित है, जो मुफ्त सामग्री और सेवाओं तक पहुंच को जोखिम में डाले बिना उपयोगकर्ता की गोपनीयता में सुधार के लिए स्पष्ट मार्ग प्रदान करता है।
डेवलपर इस समाधान के लिए गूगल की शुरुआती रूपरेखा के प्रस्तावों की समीक्षा कर सकते हैं और ऐंड्रॉयड डेवलपर साइट पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर सकते हैं। कंपनी वर्ष के अंत तक बीटा रिलीज के साथ ही वर्ष के दौरान डेवलपर पूर्वावलोकन जारी करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने कहा कि हम नियामकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। हमने वेब पर अपने प्राइवेसी सैंडबॉक्स के प्रयासों के लिए सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं की पेशकश की है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि हम गूगल के विज्ञापन उत्पादों या साइटों को प्राथमिकता न दें।
किसी मजाक की तरह लगने वाली ऐपल की विवादास्पद गोपनीयता नीति, जिसकी वजह से व्यापक उद्योग के विज्ञापन राजस्व में कमी आई है, पर इस बड़ी तकनीकी फर्म ने कहा कि हम समझते हैं कि अन्य मंचों ने विज्ञापन गोपनीयता के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाया है, जो डेवलपरों और विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली मौजूदा तकनीकों को सीधे तौर पर प्रतिबंधित कर रहा है।
कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि गोपनीयता-संरक्षण का वैकल्पिक मार्ग पहले प्रदान किए बिना ऐसे दृष्टिकोण अप्रभावी हो सकते हैं और इससे उपयोगकर्ता गोपनीयता तथा डेवलपर कारोबारों के लिए बदतर नतीजे आ सकते हैं।

First Published : February 16, 2022 | 10:59 PM IST