Categories: आईटी

एफटीडीसी ने किया एसएमयू से करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:05 AM IST

दिल्ली स्थित फॉरेन ट्रेड डेवलपमेंट सेंटर (एफटीडीसी) ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एमबीए और आयात निर्यात व्यापार में सर्टिफिकेट कोर्स कराने के लिये सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय (एसएमयू) के साथ करार किया है।
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने पहले बैच के रूप में  6 महीनों का सर्टिफिकेट कोर्स और दो साल का एमबीए प्रोग्राम शुरू कर दिया है। एफटीडीसी के निदेशक असीम भाटिया के मुताबिक पांच साल के इस करार में हमारे संकाय सदस्य विश्वविद्यालय में अतिथि वक्ताओं के अलावा कक्षाएं लेंगे।
इसके अलावा हम छात्रों को अकादमिक सहायता भी मुहैया कराएंगे। सभी डिग्री और सर्टिफिकेट एसएमयू द्वारा ही दिये जाएंगे। हालांकि संस्थान भविष्य में ऐसे दीर्घावधि गठजोड़ों पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है।
उसकी योजना अपने चार महीने के डिप्लोमा और निर्यात-आयात प्रबंधन में एक महीने के सर्टिफिकेट कोर्स, रिटेल प्रबंधन, मर्केंडाइजिंग आदि के लिये देशभर में और केंद्र खोलने की है। वर्तमान में एफटीडीसी के पांच केंद्र हैं और 2010 तक बेंगलुरु, मुम्बई और कानपुर में तीन नए केंद्र खोले जाने की योजना है।
10 से 15 लाख रुपये के  निवेश तैयार होने वाला प्रत्येक केंद्र 40 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता से लैस होगा और इन्हें पढ़ाने के लिये 8 संकाय सदस्यों की जरूरत होगी।
प्लेसमेंट के सवाल पर भाटिया ने कहा, ‘अब कंपनियां प्रवेश स्तर पर कुशल पेशेवर और वरिष्ठ स्तरों पर विशिष्ठ कुशलता की अपेक्षा रखती हैं। हम अपने विद्यार्थियों का नौकरी दिलाने में तो सक्षम हैं, लेकिन माहौल खराब बना हुआ है। कंपनियां वरिष्ठ लोगों की तुलना में नये लोगों को ज्यादा मौके दे रही हैं।

First Published : May 2, 2009 | 5:19 PM IST