Categories: आईटी

मोबाइल ग्राहकों में वृद्धि पर कोविड का असर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:45 AM IST

दूरसंचार क्षेत्र के मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं की संख्या में अप्रैल महीने के दौरान सिर्फ 22 लाख की ही बढ़ोतरी हुई। विश्लेषकों ने इस स्थिति के लिए कोविड महामारी की दूसरी लहर को जिम्मेदार बताया है।
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 2.72 करोड़ नए ग्राहक जुड़े थे। इस लिहाज से अप्रैल महीने में सिर्फ 22 लाख नए ग्राहकों के जुड़ाव को कमजोर महीने की निशानी माना जा रहा है। यूबीएस ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा, हम इस स्थिति के लिए कोविड की दूसरी लहर की शुरुआत को कारण मानते हैं।
दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में भारती एयरटेल के सिर्फ 5 लाख नए ग्राहक बने जबकि रिलायंस जियो ने अपने साथ 48 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा। वहीं मुश्किलों से घिरी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के ग्राहकों में 18 लाख की कमी दर्ज की गई।
जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि महामारी की वजह से लगी पाबंदियों के चलते 20 लाख तक सीमित रही। जेफरीज की रिपोर्ट कहती है, जियो ने अप्रैल में 48 लाख नए ग्राहक जोड़कर अगुआई की जिसमें जियोफोन की पेशकश का बड़ा हाथ रहा। वहीं करीब 45 लाख शहरी उपभोक्ताओं को गंवाने वाली भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में शुद्ध वृद्धि 5 लाख ही रही।
इस रिपोर्ट के मुताबिक भले ही वीआईएल के ग्राहकों की संख्या में 18 लाख की शुद्ध कमी आई है लेकिन इस महीने शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 34 लाख नए ग्राहक इसी ने जोड़े। ऐसी स्थिति में वीआईएल के ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपने साथ जोडऩे के लिए भारती एवं जियो पूरा जोर लगा सकते हैं।

First Published : July 14, 2021 | 12:12 AM IST