Categories: आईटी

कैरियर लॉन्चर खोलेगा नया विश्वविद्यालय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:11 AM IST

मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) परीक्षा की तैयारी कराने वाला प्रमुख संस्थान कैरियर लॉन्चर 2010 तक इंडस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी स्थापित करने की योजना बना रहा है।
इस विश्वविद्यालय से बिजनेस, मीडिया और पाक कला जैसे क्षेत्रों के लगभग पांच विशेष स्कूलों को जोड़ा जाएगा। कैरियर लॉन्चर के अध्यक्ष एवं संस्थापक सत्य आर नारायणन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘यह विश्वविद्यालय उद्यमिता और नेतृत्व पर विशेष जोर देकर लिबरल आर्ट से लेकर विज्ञान के उभरते क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।’
इस नए विश्वविद्यालय की स्थापना पर तीन साल में 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा में इस कैम्पस में 2000 छात्रों के ठहरने की सुविधा होगी। संस्थान ने निर्माण की दिशा में पहला कदम पिछले साल उस वक्त उठाया जब इसने इंडस वर्ल्ड स्कूल ऑफ बिजनेस (आईडब्ल्यूएसबी) की स्थापना की थी। पहले बैच में 47 छात्र शामिल हैं।
कैरियर लॉन्चर ने इस साल आईडब्ल्यूएसबी में छात्रों की भागीदारी दोगुना किए जाने की योजना बनाई है। नारायणन ने कहा, ‘एक्जीक्यूटिव एजूकेशन प्रोग्राम के साथ-साथ दो-तीन साल की अवधि वाले पांच पाठयक्रमों के साथ हम सभी छात्रों को आवास सुविधा मुहैया कराएंगे।’
कैरियर लॉन्चर ने आईडब्ल्यूएसबी के अधीन पिछले साल पांच स्कूल खोले। इसने 2012 तक प्राथमिक शिक्षा सेगमेंट – प्ले स्कूल, इंडस वर्ल्ड स्कूल और रूरल स्कूल -में 100 से अधिक स्कूल खोलने की योजना बनाई है। ऐसे ही कई और स्कूल दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगले दो साल में देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में परीक्षा तैयारी केंद्र स्थापित किए जाने की भी योजना है। मौजूदा समय में संस्थान के संकाय सदस्यों की संख्या 17 है और इसने नए लोगों, शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों और शिक्षाविदों को जोड़े जाने की योजना बनाई है।

First Published : April 13, 2009 | 2:57 PM IST