Categories: आईटी

बड़ी टेक कंपनियों को जवाबदेह बनने की जरूरत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:03 AM IST

सरकार ने स्वतंत्र एवं मुक्त इंटरनेट में विश्वास जताने के साथ ही कहा है कि बड़ी टेक कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद उपयोगकर्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए जवाबदेह बनने की भी जरूरत है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईआईजीएफ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के किसी भी उपयोगकर्ता के लिए इंटरनेट एक सुरक्षित एवं विश्वसनीय स्थान होना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा, ‘इंटरनेट को खुलेपन के साथ सुरक्षा एवं भरोसा भी कायम रखना चाहिए। इन बड़े प्लेटफॉर्म की अपने उपयोगकर्ताओं के प्रति जवाबदेही  बनती है। हमारे इंटरनेट आईटी मध्यवर्ती नियम, नीति-निर्माण और विधायी संरचना समय के साथ विकसित होते जाएंगे।’
चंद्रशेखर ने अनाम आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों को दंडित करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारी नीति या आईटी नियमों का कोई भी प्रावधान ऐसा करने से रोकता नहीं है। लेकिन उन्होंने मध्यवर्ती इंटरनेट कंपनियों को धारा 79 के तहत जवाबदेही से बचने के लिए यह जरूरी बताया कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसी पहली टिप्पणी करने वाले की पहचान का जिम्मा उठाएं।
इस अवसर पर आईआईजीएफ के प्रमुख अनिल कुमार जैन ने कहा कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की बड़ी संख्या और नई तकनीकें आने के बाद डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के लिए यह एक रोमांचक समय है। उन्होंने कहा कि आईआईजीएफ आर्थिक वृद्धि के लिए इंटरनेट की ताकत बढ़ाने में सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा।

First Published : October 21, 2021 | 11:45 PM IST