Categories: आईटी

मंदी के बावजूद मार्च में एक करोड़ नए जीएसएम ग्राहक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:20 AM IST

मंदी के बावजूद दूरसंचार कंपनियों के विकास की दास्तान लगातार जारी है।
सभी जीएसएम कंपनियों (रिलायंस कम्युनिकेशंस की ग्राहक संख्या छोड़कर) ने मार्च महीने में 1 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है। यह पहला मौका है, जब किसी महीने ग्राहकों की संख्या इतनी बढ़ी हो।
सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल जीएसएम कंपनियों ने मार्च महीने में 1 करोड़ 8 लाख 40 हजार ग्राहक जोड़े हैं। इस तरह मार्च तक कुल जीएसएम ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ 83 लाख हो गई है।
लेकिन रिलायंस कम्युनिकेशंस की बात की जाए, तो इसने फरवरी के महीने में लगभग 25 से 27 लाख ग्राहक जोड़े हैं। सूत्रों की मानें तो जीएसएम कंपनियों ने संयुक्त रूप से 1 करोड़ 50 लाख ग्राहक का जादुई आंकड़ा छू लिया है। इस आधार पर जीएसएम ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 40 हजार हो गई है।
इस लिहाज से भारत में जीएसएम ग्राहकों की संख्या में मासिक वृद्धि  चीन से दुगनी है। चीन हर महीने 60 लाख जीएसएम ग्राहक ही जोड़ पाती है। अगर कुल जीएसएम ग्राहकों की बात की जाए, तो चीन 60 करोड़ के आंकड़े के साथ भारत से काफी आगे है।

First Published : April 14, 2009 | 3:13 PM IST