वेल्डिंग एवं कटिंग सेवा कंपनी इसाब इंडिया का मार्च तिमाही में शुध्द लाभ 5.97 प्रतिशत बढ़कर 16.33 करोड़ रुपए हो गया।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 105.93 करोड़ रुपए हो गई। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 101.53 करोड़ रुपए की कुल आय पर 15.41 करोड़ रुपए का शुध्द लाभ कमाया था।
