facebookmetapixel
Gold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में घर सबसे आगे, आवास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?

ईरीना घोष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी नियुक्त

उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:59 PM IST
Microsoft Outage

ईरीना घोष को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का प्रबंध निदेशक (Microsoft India MD) नियुक्त किया गया है। पिछले साल घोष को पदोन्नति देकर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का मुख्य परिचालक अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

माइक्रोसॉफ्ट की दिग्गज घोष ने कंपनी के साथ दो दशक बिताया है और अब माइक्रोसॉफ्ट के समाधान वाले विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के विभिन्न वर्टिकल के साथ जुड़ाव की उनकी जवाबदेही होगी। वह वृद्धि का नया रास्ता सृजित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी।

घोष ने कंपनी में कई भूमिकाओं का निर्वहन किया है मसलन एंटरप्राइज, सॉल्युशन सेल्स, पार्टनर सॉल्युशंस और एजुकेशन सेगमेंट। उनका ध्यान बिजनेस मैनेजमेंट, परिचालन, पार्टनरशिप और नई कारोबारी पहल पर केंद्रित होता था। मुख्य परिचालन अधिकारी की भूमिका में उनका ध्यान ऐंड टु ऐंड ऑपरेशन, गो टु मार्केट स्ट्रैटिजी आदि पर रहा।

घोष ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एक्सएलआरआई से एमबीए की डिग्री ली है। कारोबार और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की समर्थक रहीं घोष को माइक्रोसॉफ्ट में ‘प्रेरणादायक महिला पुरस्कार’ और आईआईटी बीएचयू से ‘प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्र’ पुरस्कार से नवाजा जा चुता है। मैरॉथन धावक और संगीतप्रेमी होने के अलावा घोष विविधता और समावेशन की भी चैंपियन रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में दो दशक से अधिक समय बीताने के दौरान उन्होंने कंपनी में हुए बदलाव को कई बार अनुभव किया है। वह माइक्रोसॉफ्ट से जिज्ञासु होना सीख सकती हैं।

वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के कई लीडर्स से मैंने जिज्ञासु होने की कला सीखी है। इतने वर्षों के दौरान मैंने महसूस किया है कि सीखने से आपका दिमाग लचीला रहता है और आपकी सोच को भी नए तरीके से ढालता है।’

First Published - July 4, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट