facebookmetapixel
कमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआतसिस्टम गड़बड़ी के बाद सतर्क NPCI, 2025 में कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी UPI ऐप को ही मिली मंजूरी2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित हों बजट और नीतियां: पीएम मोदीअंबानी लाए रिलायंस का एआई घोषणा पत्र, 6 लाख कर्मचारियों की उत्पादकता में 10 गुना सुधार का लक्ष्य

ईरीना घोष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी नियुक्त

उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:59 PM IST
Microsoft Outage

ईरीना घोष को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का प्रबंध निदेशक (Microsoft India MD) नियुक्त किया गया है। पिछले साल घोष को पदोन्नति देकर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का मुख्य परिचालक अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

माइक्रोसॉफ्ट की दिग्गज घोष ने कंपनी के साथ दो दशक बिताया है और अब माइक्रोसॉफ्ट के समाधान वाले विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के विभिन्न वर्टिकल के साथ जुड़ाव की उनकी जवाबदेही होगी। वह वृद्धि का नया रास्ता सृजित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी।

घोष ने कंपनी में कई भूमिकाओं का निर्वहन किया है मसलन एंटरप्राइज, सॉल्युशन सेल्स, पार्टनर सॉल्युशंस और एजुकेशन सेगमेंट। उनका ध्यान बिजनेस मैनेजमेंट, परिचालन, पार्टनरशिप और नई कारोबारी पहल पर केंद्रित होता था। मुख्य परिचालन अधिकारी की भूमिका में उनका ध्यान ऐंड टु ऐंड ऑपरेशन, गो टु मार्केट स्ट्रैटिजी आदि पर रहा।

घोष ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एक्सएलआरआई से एमबीए की डिग्री ली है। कारोबार और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की समर्थक रहीं घोष को माइक्रोसॉफ्ट में ‘प्रेरणादायक महिला पुरस्कार’ और आईआईटी बीएचयू से ‘प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्र’ पुरस्कार से नवाजा जा चुता है। मैरॉथन धावक और संगीतप्रेमी होने के अलावा घोष विविधता और समावेशन की भी चैंपियन रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में दो दशक से अधिक समय बीताने के दौरान उन्होंने कंपनी में हुए बदलाव को कई बार अनुभव किया है। वह माइक्रोसॉफ्ट से जिज्ञासु होना सीख सकती हैं।

वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के कई लीडर्स से मैंने जिज्ञासु होने की कला सीखी है। इतने वर्षों के दौरान मैंने महसूस किया है कि सीखने से आपका दिमाग लचीला रहता है और आपकी सोच को भी नए तरीके से ढालता है।’

First Published - July 4, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट