facebookmetapixel
क्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

ईरीना घोष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी नियुक्त

उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:59 PM IST
Microsoft Outage

ईरीना घोष को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का प्रबंध निदेशक (Microsoft India MD) नियुक्त किया गया है। पिछले साल घोष को पदोन्नति देकर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का मुख्य परिचालक अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

माइक्रोसॉफ्ट की दिग्गज घोष ने कंपनी के साथ दो दशक बिताया है और अब माइक्रोसॉफ्ट के समाधान वाले विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के विभिन्न वर्टिकल के साथ जुड़ाव की उनकी जवाबदेही होगी। वह वृद्धि का नया रास्ता सृजित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी।

घोष ने कंपनी में कई भूमिकाओं का निर्वहन किया है मसलन एंटरप्राइज, सॉल्युशन सेल्स, पार्टनर सॉल्युशंस और एजुकेशन सेगमेंट। उनका ध्यान बिजनेस मैनेजमेंट, परिचालन, पार्टनरशिप और नई कारोबारी पहल पर केंद्रित होता था। मुख्य परिचालन अधिकारी की भूमिका में उनका ध्यान ऐंड टु ऐंड ऑपरेशन, गो टु मार्केट स्ट्रैटिजी आदि पर रहा।

घोष ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एक्सएलआरआई से एमबीए की डिग्री ली है। कारोबार और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की समर्थक रहीं घोष को माइक्रोसॉफ्ट में ‘प्रेरणादायक महिला पुरस्कार’ और आईआईटी बीएचयू से ‘प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्र’ पुरस्कार से नवाजा जा चुता है। मैरॉथन धावक और संगीतप्रेमी होने के अलावा घोष विविधता और समावेशन की भी चैंपियन रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में दो दशक से अधिक समय बीताने के दौरान उन्होंने कंपनी में हुए बदलाव को कई बार अनुभव किया है। वह माइक्रोसॉफ्ट से जिज्ञासु होना सीख सकती हैं।

वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के कई लीडर्स से मैंने जिज्ञासु होने की कला सीखी है। इतने वर्षों के दौरान मैंने महसूस किया है कि सीखने से आपका दिमाग लचीला रहता है और आपकी सोच को भी नए तरीके से ढालता है।’

First Published - July 4, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट