ढांचागत विकास कंपनी इरा इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को 31 मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़कर 107.62 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 36.76 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में इरा इन्फ्रा की कुल आय बढ़कर 952.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 625.06 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 202.57 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 121.37 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय भी इस दौरान बढ़कर 2,378. 52 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष में 1454. 48 करोड़ रुपये थी।
