facebookmetapixel
Retail Inflation: दिसंबर में खुदरा महंगाई 3 महीने के उच्च स्तर पर, RBI की अगली चाल पर बाजार की नजरेंHCL Tech Q3Results: तीसरी तिमाही में मुनाफा 11% घटा, पर राजस्व में 13 फीसदी की बढ़ोतरीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में नौकरी सबसे बड़ी चिंता, शुरुआती जॉब्स पर खतरे से युवाओं में तनावISRO को झटका! पीएसएलवी-सी62 में तीसरे चरण में गड़बड़ी, उड़ान पथ से भटका रॉकेटकार बाजार में बढ़ रही काले रंग की चमक, युवा खरीदारों ने बदला कलर ट्रेंडफ्रीडरिष मैर्त्स की भारत यात्रा: जर्मनी के साथ 27 क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर मुहर, EU ट्रेड डील को मिला समर्थनADIF ने ऐपल पर जांच में देरी का आरोप लगाया, CCI से अंतरिम राहत की मांगTCS Q3FY26 Results: मुनाफा 14% घटा, रेवेन्यू अनुमान से बेहतर; AI बिजनेस से 1.8 अरब डॉलर की कमाईबिक्री लक्ष्य चूकने की आशंका से रियल्टी शेयर दबाव में, निफ्टी रियल्टी 1.22% टूटाNSE लिस्टिंग के लिए कर रही बड़ी तैयारी, मार्च में IPO दस्तावेज जमा करने की योजना

iPhone Hack: केंद्र सरकार ने Apple को भेजा नोटिस, CERT-In ने शुरू की जांच

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है...Apple इस जांच में सहयोग करेंगे।’’

Last Updated- November 02, 2023 | 12:39 PM IST
iphone
File Photo: Apple iPhone

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों के सांसदों ने ऐप्पल (Apple) की ओर से उन्हें भेजे गए चेतावनी के संदेश का जो मुद्दा उठाया था उसकी जांच सीईआरटी-इन ने शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में कंपनी को नोटिस भी भेजा गया है।

आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की Apple इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा। कृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है…वे (ऐप्पल) इस जांच में सहयोग करेंगे।’’

भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम या सीईआरटी-इन कंप्यूटर सुरक्षा से संबंधित घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है। यह पूछे जाने पर कि क्या Apple को नोटिस भेजा गया है? उन्होंने कहा, ‘हां’। विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उनके आईफोन में ‘सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास’ के बारे में एप्पल से चेतावनी संदेश मिला है तथा इस कथित हैकिंग के प्रयास के लिए सरकार जिम्मेदार है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसी तरह का संदेश मिला है।

First Published - November 2, 2023 | 12:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट