निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईएनजी वैश्य लाइफ अपनी मौजूदा अधिकृत पूंजी में बढोतरी करने जा रही है। इस समय कंपनी की मौजूदा पूंजी 1,019 करोड़ रुपये है जिसे कंपनी बढाकर 1,650 करोड़ रुपये करेगी।
कंपनी इसे अगले 24 से 36 महीने के दौरान पूरा करेगी। इस संदर्भ में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी क्षितिज जैन ने कहा कि हमें अपने निदेशक मंडल से पूंजी जुटाने की अनुमति मिल गई है और हम अगले 24 से 36 महीने के दौरान इसे जुटा लेने की उम्मीद कर रहे हैं।
कंपनी इस अतिरिक्त राशि का इस्तेमाल अपने कारोबार विस्तार और इसमें और अधिक मजबूती प्रदान करने में करेगी। कंपनी इसके अलावा अपने कारोबार के विस्तार की योजना भी बना रही है।
कंपनी का मुख्य कारोबार फिलहाल देश के दक्षिणी क्षेत्रों हैं और कंपनी देश के उत्तर और पूर्वी भागों में चरणबध्द तरीके से अपना कारोबार विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
कंपनी की विस्तार योजना के बारे में पूछे जाने पर जैन ने बताया कि प्रस्तावित पूंजी में बढ़ोतरी का इस्तेमाल कारोबार विस्तार में किया जाएगा, लेकिन जैन ने बताया कि विस्तार योजनाओं को लेकर अभी कार्ययोजना पूरी नहीं हुई है।
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजनाओं पर बाजार की खराब हालत के प्रभाव के बारे में जैन ने कहा कि कंपनी की यूलिप योजनाओं पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है क्योंकि कंपनी के कारोबार में परंपरागत उत्पादों की हिस्सेदारी 40 फीसदी है।
कंपनी ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर योजनाएं को बाजार में उतारा है हाल में इसने प्राइम लाइफ नाम की योजना को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए करीब 130 सहकारी संस्थाओं से समझौता भी किया है।