उम्मीद से कम रहा इन्फोसिस का मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:21 PM IST

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बाजार के अनुमान से बेहतर रही लेकिन मार्जिन उम्मीद से कम रहा। पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये रहा लेकिन तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफा 5.7 फीसदी घटा है।
वृहद आ​र्थिक हालात की
अनि​श्चितता और मंदी की चर्चा के बीच इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष में अपनी आय वृद्धि के अनुमान को पहले के 13 से 15 फीसदी से बढ़ाकर 14 से 16 फीसदी कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस की आय 23.6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर आय में 6.8 फीसदी का इजाफा हुआ।
​स्थिर मुद्रा के आधार पर डॉलर मद में कंपनी की आय 5.5 फीसदी बढ़ी है। ब्लूमबर्ग ने 34,008 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था लेकिन कंपनी इससे ज्यादा आय अर्जित करने में सफल रही। हालांकि शुद्ध मुनाफा 5,671 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा है। परिचालन मार्जिन ने भी निराश किया जो घटकर 20.1 फीसदी रहा। इन्फोसिस के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘​स्थिर मुद्रा पर 5.5 फीसदी की तिमाही वृद्धि के साथ हमने अच्छी शुरुआत की है। अपनी कोबाल्ट क्लाउड दक्षता और विविधीकृत डिजिटल क्षमता के साथ हमने बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखा है। बड़े सौदों के प्रस्ताव छह महीने पहले की तुलना में बेहतर हैं।’
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मंदी की चर्चा और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से वित्तीय सेवा क्षेत्र के मॉर्गेज कारोबार जैसे कुछ सेगमेंट पर थोड़ा दबाव दिख रहा है।
रिलायंस सिक्यारिटीज में शोध प्रमुख मितुल शाह ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस के नतीजे थोड़े कमजोर रहे। मार्जिन अनुमान से कम रहा। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने पूरे वित्त वर्ष के लिए आय वृ​द्धि का अनुमान 13-15 फीसदी से बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया है और एबिटा मार्जिन का अनुमान 21-23 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। दो अंक में आय वृद्धि, डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ने और एबिटा मार्जिन में सुधार को देखते हुए हमने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।’

First Published : July 25, 2022 | 12:51 AM IST