इन्फोसिस ने खुले रखे हैं अधिग्रहण के विकल्प

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:57 AM IST

बीएस बातचीत
इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख का मानना है कि महामारी और अन्य अड़चनों के बावजूद इन्फोसिस कुछ साल पहले की तुलना में आज काफी मजबूत स्थिति में है। विभु रंजन मिश्रा और साई ईश्वर के साथ बातचीत में पारेख ने कहा कि महामारी के दौरान इन्फोसिस को काफी फायदा मिला। नई भर्तियों, वेतन वृद्घि सहित कई मसलों पर उन्होंने बात की। पेश है संक्षिप्त अंश :

पिछले कुछ महीनों में इन्फोसिस के लिए माहौल में किस तरह का बदलाव आया?
डिजिटल और क्लाउड जैसे क्षेत्रों में ग्राहकों की मांग बढ़ी है। कई बड़ी कंपनियां डिजिटल योजना को बढ़ावा देने की संभावना तलाश रही हैं और हमें उनके इस सफर का हिस्सा बनने का मौका मिला है। ऑटोमेशन और दक्षता बढ़ाने पर भी हमारे ग्राहक जोर दे रहे हैं। मार्च में महामारी शुरू होने पर अधिकांश कंपनियों ने घरों से काम कराना शुरू कर दिया था। इसका भी फायदा कंपनी को मिला है। समय पर सेवा की आपूर्ति से कई कंपनियों का हम पर भरोसा बढ़ा है। आने वाले कुछ वर्षों में यह चलन जारी रह सकता है।

महामारी से कारोबार प्रभावित होने के बावजूद पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। क्या आपको उम्मीद है कि यह रफ्तार आगे भी बनी रहेगी?
जून में खत्म हुई तिमाही में हमारा प्रदर्शन कााफी अच्छा रहा। ग्राहकों के साथ जुड़ाव के लिहाज से हम अन्य से कहीं आगे रहे। हमने आय में 0 से 2 फीसदी वृद्धि और मुनाफा मार्जिन पिछले साल जितना रहने का अनुमान लगाया है। अक्टूबर के अंत में आने वाले दूसरी तिमाही के आंकड़ों के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन हम अपने अनुमान पर खरे उतरेंगे।

क्या घर से काम करने से कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ी है? और क्या इस तरीके को लंबे समय तक चलाएंगे?
मैंने देखा है कि उत्पादकता काफी अच्छी रही है और ग्राहक भी इसे लेेकर सकारात्मक हैं। मैं अभी नहीं कह सकता कि यह चलन कई तिमाहियों तक चलेगा या नहीं। जब तक चिकित्सकीय आपात स्थिति रहेगी हम घर और कार्यालय दोनों जगहों से काम करते रहेंगे।

क्या इन्फोसिस नई भर्तियां करेगी?
पहली तिमाही में हमने 5,000 से अधिक लोगों को नियुक्त किया है। दूसरी तिमाही में अब तक हम नई भर्तियां कर रहे हैं। तिमाही के अंत तक पता  चलेगा कि कितनी नई भर्तियां हुई हैं। नई भर्तियों में हमारा ध्यान विशिष्ट कौशल पर है।

क्या आप कैंपस से भर्तियां करने की योजना बना रहे हैं?कितनी भर्तियां होंगी?
हम इस साल भी कैंपस भर्ती कार्यक्रम जारी रखेंगे। हालांकि हमने भर्तियों की संख्या तय नहीं की है।

आपने इस तिमाही में कई छोटे अधिग्रहण किए हैं। क्या आप और अधिग्रहण की योजना बना रहे हैं?
हमने चिकित्सा उपकरण और ई-लर्निंग सेवा क्षेत्र में अधिग्रहणों की घोषणा की थी। हम क्लाउड, डेटा और आईओटी जैसे डिजिटल परितंत्र में अधिग्रहणों की योजना बना रहे हैं।

क्या आप बड़े अधिग्रहणों की योजना बना रहे हैं?
हां, हमने यह विकल्प खुला रखा है।

First Published : September 14, 2020 | 11:41 PM IST