facebookmetapixel
1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगा

Indian startup: भारत बनेगा स्टार्टअप का सुपरपावर! DPIIT और SPF ने की कवायद तेज

15-16 जनवरी को भारत मंडपम में स्टार्टअप बैठक, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक सहयोग

Last Updated- January 03, 2025 | 9:50 PM IST
startups

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के साथ साझेदारी की है। एसपीएफ भारत के नए जमाने की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख उद्योग संगठन है। इस रणनीतिक करार का उद्देश्य भारत को नवाचार और उद्यमिता के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित करना है।

इस साझेदारी का प्रमुख आकर्षण अभी होने वाली एसपीएफ स्टार्टअप बैठक में देखने को मिलेगी, जो नैशनल स्टार्टअप वीक सेलिब्रेशन के हिस्से के रूप में 15 और 16 जनवरी को भारत मंडपम में होने वाली है। यह कार्यक्रम डीपीआईआईटी और एसपीएफ सदस्यों के बीच सहयोग बढ़ाने, शीर्ष नवाचारों को दिखाने और नई पहलों की घोषणा के लिए एक मंच के तौर पर काम करेगा। इसके अलावा, एसपीएफ वैश्विक निवेशकों को भारत के स्टार्टअप परिवेश से जोड़ने के लिए खासतौर पर तैयार किए गए कार्यक्रमों के लिए डीपीआईआईटी से हाथ मिलाएगा।

स्टार्टअप इंडिया के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा, ‘एसपीएफ के साथ किया गया यह रणनीतिक करार अनुकूल माहौल बनाने के लिए डीपीआईआईटी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां स्टार्टअप कंपनियां आगे बढ़ सकती हैं और भारत के वैश्विक नवाचार केंद्र बनने के मिशन को बल दे सकती हैं। एसपीएफ सदस्य भारत की उद्यमशीलता की भावना को दर्शाते हैं और इस मिशन में उनकी भागीदारी साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’

स्टार्टअप पॉलिसी फोरम के सदस्यों में रेजरपे, क्रेड, ग्रो, जीरोधा, पाइन लैब्स, ओयो, एको, स्विगी, ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग, लाइव स्पेस, कार्स 24, कार देखो और मोबिक्विक जैसी भारत की कई सफल और मूल्यवान स्टार्टअप कंपनियां शामिल हैं। यह नए जमाने की कंपनियों के लिए नीति बनाता है और वैश्विक मंच पर भारतीय स्टार्टअप परिवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ अग्रणी स्टार्टअप और संस्थापकों के को एक साथ लाता है।

स्टार्टअप पॉलिसी फोरम के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी श्वेता राजपाल कोहली ने कहा, ‘इस प्रभावशाली सहयोग को आगे बढ़ाकर हमारा लक्ष्य प्रभावशाली भारत को वैश्विक नवाचार के नक्शें पर प्रमुखता से स्थापित करना और उद्यमियों को उनकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाने का है।’

First Published - January 3, 2025 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट