तेल पर फिसली इंडियन ऑयल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 AM IST

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर तेल कंपनियों के सालाना नतीजों पर भी दिखने लगा है।


सरकारी स्वामित्व वाली तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही के नतीजों की घोषणा की।

31 मार्च, 2008 को समाप्त तिमाही में आईओसी को 414 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1502.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

आईओसी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 71,792.82 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2006-07 में की अंतिम तिमाही में उसकी आय 53,818.75 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2007-08 के लिए 55 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है। इससे शेयरधारकों को प्रत्येक 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 5.50 रुपये का लाभांश मिलेगा।

कंपनी के सालाना लाभ की बात करें, तो 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वर्ष में उसे 7,912.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में आईओसी को 7,867.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

2007-08 की चौथी तिमाही में आय – 71,792.82 करोड़ रुपये
घाटा – 414 करोड़ रुपये

First Published : May 29, 2008 | 1:29 AM IST