कोविड-19 महामारी ने अपना बुरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसका माइक्रोफाइनैंस संस्थानों (एमएफआई) और कमजोर तबके के प्रतिभूति वाले कर्ज की रेटिंग पर असर पड़ा है।
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कोविड-19 के दबाव में दो एमएफआई और प्रतिभूति वाले कर्ज पूल की रेटिंग घटा दी है। इसने एएसए इंटरनैशनल इंडिया माइक्रोफाइनैंस लिमिटेड के दीघार्वधि बैंक लाईन की रेटिंग बीबीबी से घटाकर बीबीबी माइनस कर दिया है।
इसी तरह से इक्रा ने जागरण माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड (जेएमपीएल) के डिबेंचर की रेटिंग बीबीबी माइनस से घटाकर बीबी प्लस कर दी है।
इसने प्रतिभूति वाले माइक्रो लोन पूल की रेटिंग भी बीबी से घटाकर बीबी माइनस कर दी है। संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (संबंध) के सब-पूल से उम्मीद से उल्लेखनीय रूप से कम संग्रह को देखते हुए की गई है।