अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर ने दावा किया है कि उसके निर्यात की वृध्दि दर बीते वित्त वर्ष 2008- 09 के दौरान देश की सभी ट्रैक्टर कंपनियों से ज्यादा रही है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2008-09 में 105 करोड़ रुपए के ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। जो पिछले साल की तुलना में 262.5 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल ने एक बयान में बताया कि वर्ष 2007-08 में कंपनी ने कुल 40 करोड़ रुपए के ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।
उन्होंने बताया कि जहां आर्थिक मंदी के कारण देश के निर्यात में कुल 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी वहीं सोनालिका ने 110 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की।
