हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स को रेलवे, ई-मोबिलिटी से रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:24 AM IST

अप्रैल से जून 2020 तिमाही में हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया के परिचालन को 30 दिनों के देशव्यापी लॉकडान का तगड़ा झटका लगा था। लेकिन कंपनी ने कहा है कि अब वह कोविड पूर्व स्तर के मुकाबले 90 फीसदी क्षमता पर परिचालन कर रही है। कंपनी जनवरी से मार्च के स्तर के मुकाबले करीब 60 फीसदी ऑर्डर पहले ही हासिल कर चुकी है।
कंपनी का ऑर्डर बुक 5,134 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है। हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एन वेणु ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘हम उत्पादन में आई कमी से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। इस अवधि में ऑर्डर को मुख्य तौर पर रेलवे, यूटिलिटी और निर्यात से बल मिला। करीब 18 फीसदी ऑर्डर का निर्यात इंडोनेशिया, भुटान, नेपाल और कुछ दक्षिण अफ्रीकी देशों को किया गया।’
कंपनी की फैक्टरियां और परियोजना स्थल 30 दिनों के लिए बंद रहे। आपूर्ति शृंखला संबंधी व्यवधान और श्रमिकों की समस्या के कारण उनका परिचालन धीरे-धीरे सुचारु हो रहा है। इसके अलावा ग्राहकों ने करीब 250 करोड़ रुपये के ऑर्डर वापस ले लिए। हालांकि कंपनी ने श्रमिकों की समस्या को दूर करने के लिए रिमोट तकनीक का इस्तेमाल किया ताकि उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके। साथ ही कंपनी ने अप्रैलसे जून 2020 की अवधि में 300 से अधिक नए लोगों को भी नियुक्त किया। वेणु ने कहा परिवहन संबंधी पाबंदियां खत्म होने के बाद सर्विस इंजीनियर मोबिलिटी और नए सर्विस ऑर्डर मिलने शुरू  हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘सर्विस ऑर्डर में तेजी से सुधार हो रहा है।’

First Published : August 17, 2020 | 12:09 AM IST