कंपनियां

Hindalco बैटरी फॉयल इकाई में लगाएगी 800 करोड़ रुपये

अपनी घोषणा में हिंडाल्को ने कहा कि वह 25,000 टन वाला बैटरी फॉयल प्लांट लगाएगी, जो जुलाई 2025 में चालू होगा।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- December 12, 2023 | 10:00 PM IST

आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि वह ओडिशा में बैटरी फॉयल प्लांट लगाने पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हिंडाल्को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वैल्यू चेन के विभिन्न सेगमेंट में मौके का आकलन करेगी।

अपनी घोषणा में हिंडाल्को ने कहा कि वह 25,000 टन वाला बैटरी फॉयल प्लांट लगाएगी, जो जुलाई 2025 में चालू होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी ओडिशा में संबलपुर के पास नया प्लांट बनाने में 800 करोड़ रुपये निवेश कर रही है, जो शुरू में 25,000 टन सुदृढ़ उत्पाद बनाएगी, जो लिथियम आयन और सोडियम आयन सेल की रीढ़ होती है। हिंडाल्को को उम्मीद है कि बैटरी ग्रेड एल्युमीनियम फॉयल की भारत में मांग साल 2030 तक 40,000 टन को छू जाएगी।

Also read: Hindalco के लिए मजबूत है संभावनाएं, एनॉलिस्ट का शेयरों पर पॉजिटिव रिस्पांस

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने ईमेल के जवाब में कहा, चालू होने के बाद संयंत्र वर्चस्व वाले मिलेजुले निर्यात का आगाज करेगा। चूंकि वैश्विक बाजार में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में हम आगे और निवेश का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, हमारा लक्षित बाजार निर्यात व देसी खपत दोनों है।

First Published : December 12, 2023 | 10:00 PM IST