हिंडाल्को ने किया रायकर बेस का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:46 PM IST

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने आज पोलीकैब इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रायकर बेस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण 323 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर करने की घोषणा की। यह अधिग्रहण हिंडाल्को की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रेणुका इन्वेस्टमेंट्स ऐंड फाइनैंस लिमिटेड के जरिए 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के साथ होगा। हिंडाल्को ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। यह अधिग्रहण कॉपर रॉड विनिर्माण की हिंडाल्को की क्षमता मजबूत करेगा और कंपनी बिजली व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की मांग पूरी कर पाएगी। रायकर का 2.25 लाख टन क्षमता का विनिर्माण संयंत्र वागोडिया (गुजरात) में है जबकि हिंडाल्को एक जगह पर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी कस्टम कॉपर स्मेल्टर संयंत्र का परिचालन गुजरात के दहेज में करती है और यहां कॉपर रॉड की विनिर्माण क्षमता 3.45 लाख टन है।
हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, हिंडाल्को का कॉपर विद्युतीकरण, शहरीकरण, अक्षय व ई-मोबिलिटी की भारत की यात्रा में अहम कच्चा माल है।

First Published : November 3, 2021 | 11:49 PM IST