वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर समर्थित हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एचआईटी) 15 वर्षीय सावधि ऋण से 4,950 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यह कंपनी स्पेशल पर्पज व्हीकल्स (एसपीवी) और पुराने ऋण के कुछ हिस्से के लिए धन जुटाने के वास्ते कर रही है।
इंडिया रेटिंग्स के अनुसार एचआईटी के पोर्टफोलियो में 13 संचालित सड़कों का एसपीवी (8 टोल, तीन हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) और दो एन्युटी) हैं। नौ राज्यों से गुजरने वाली इन सड़कों की लंबाई 894.3 किलोमीटर है। इसके अलावा एचआईटी पीएनसी इन्फ्राटेक और पीएनसी होल्डिंग्स के 12 एसपीवी का अधिग्रहण कर रही है।
इंडिया रेटिंग्स ने बयान में एचआईटी के विविधीकृत परियोजना पोर्टफोलियो, परियोजनाओं के संचालन के लंबे इतिहास, सभी परियोजनाओं से नकदी प्रवाह के सामंजस्य, सहज ऋण सेवा कवरेज अनुपात (डीएससीआर) और जबरदस्त ऋण ढांचे की विशेषताओं के कारण दीर्घावधि और सावधि ऋण जुटाने को ‘एएए’ रेटिंग दी है। कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स ऐंड कंपनी एल. पी. (केकेआर) की इकाई गैलेक्सी इंवेस्टमेंट्स द्वितीय पीटीई यूनिट ने ट्रस्ट को भारत में सड़क संपत्तियों के परिचालन के लिए प्रायोजित किया है।