कंपनियां

एचडीएफसी ने बॉन्ड से जुटाए 25,000 करोड़ रुपये, अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट बॉन्ड

Published by
भास्कर दत्ता
Last Updated- February 16, 2023 | 10:46 PM IST

एचडीएफसी लिमिटेड ने 25,000 करोड़ रुपये के 10 वर्षीय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की बिक्री का आज समापन किया। यह भारत में किसी कंपनी द्वारा जारी अब तक का सबसे बड़ा घरेलू रुपये बॉन्ड पत्र है।

आवास वित्त कंपनी के इस बॉन्ड में एक वार्षिक कूपन अथवा निवेशकों द्वारा समय-समय पर भुगतान की जाने वाली ब्याज दर 7.97 फीसदी है। बुधवार को द्वितीयक बाजार में 10 वर्षीय बेंचमार्क सरकारी बॉन्ड 7.35 फीसदी प्रतिफल के साथ बंद हुए।

डेट बाजार के अधिकारियों के अनुसार, इस सौदे का प्रबंधन आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप द्वारा किया गया।

एचडीएफसी ने मंगलवार को 5,000 करोड़ रुपये के बुनियादी आकार और 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सबस्क्रिप्शन के विकल्प के साथ यह ऋण पत्र जारी किया था।

एचडीएफसी ने यह रकम ऐसे समय में जुटाई है जब एचडीएफसी बैंक के साथ उसका विलय होने जा रहा है। अप्रैल 2022 में एचडीएफसी बैंक ने कहा था कि वह 40 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत एचडीएफसी का अधिग्रहण करेगा।

First Published : February 16, 2023 | 10:46 PM IST