एचडीएफसी को मिला 25 करोड़ डॉलर कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:25 AM IST

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी को इंटरनैशनल फाइनैंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) से 25 करोड़ डॉलर कर्ज मिला है। आईएफसी विश्व बैंक समूह की निवेश इकाई है। इस धन का इस्तेमाल भारत में पर्यावरण के अनुकूल सस्ते आवासों के वित्तपोषण के लिए होगा।
आईएफसी के इस वित्त पोषण से निम्न और मध्य आय वर्ग के कर्ज लेने वालों की धन तक पहुंच हो सकेगी, जो सस्ते मकान लेना चाहते हैं। इस धन से कम से कम 25 प्रतिशत वित्तपोषण नए आवासीय मकानों के लिए होगा। देश में नए आवास को लग्जरी बाजार के रूप में देखा जाता है, लेकिन माहौल को देखते हुए आईएफसी ने अपनी धारणा में बदलाव किया है और सस्ते आवास को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी से साझेदारी की है। आईएफसी ने कहा कि उसका मसकद नए मकानों को बढ़ावा देना और भारत के हाउसिंग बाजार में पकड़ मजबूत करना है। आईएफसी और एचडीएफसी ने एक संयुक्त बयान में कहा है, ‘आईएफसी द्वारा एचडीएफसी लिमिटेड को 25 करोड़ डॉलर कर्ज दिए जाने से सस्ते आवास क्षेत्र को बल मिलेगा और इससे भारत में पर्यावरण के अनुकूल सस्ते मकानों के निर्माण को गति मिलेगी और कम आमदनी वाले लोगों तक ऐसे आवास तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। यह कदम सबके लिए आवास के भारत सरकार के मकसद के अनुरूप है। इस वित्तपोषण से नौकरियों के सृजन में भी मदद मिलेगी।’
एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि हरित सस्ते आवास से भारत को पेरिस समझौते के तहत की गई प्रतिबद्धता के मुताबिक कार्बन उत्सर्जन 2005 के स्तर से 2030 तक एक तिहाई घटाने में मदद मिलेगी। 

First Published : July 26, 2021 | 12:20 AM IST