facebookmetapixel
Onion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट

Q4 Results Today: HDFC Bank से लेकर Yes Bank तक, आज आएंगे 5 कंपनियों के रिजल्ट्स

YES Bank, Integra Capital और Mid East Portfolio Management भी आज अपने चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हैं।

Last Updated- April 19, 2025 | 9:01 AM IST
Q4 Results
Representative Image

Q4 Results Today: देश के दिग्गज बैंकों—ICICI Bank और HDFC Bank आज यानी शनिवार, 19 अप्रैल को मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित करेंगे। इनके अलावा YES Bank, Integra Capital और Mid East Portfolio Management भी आज अपने चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हैं।

इन प्रमुख बैंकों के अलावा यस बैंक के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी। अन्य कंपनियों में इंटेग्रा कैपिटल लिमिटेड और मिड ईस्ट पोर्टफोलियो मैनेजमेंट लिमिटेड के भी रिजल्ट शनिवार को जारी होने हैं।

जैसे-जैसे वित्त वर्ष 2024-25 का समापन हुआ है, अब कंपनियां अपनी चौथी तिमाही और पूरे साल का प्रदर्शन शेयर बाजारों के सामने रख रही हैं। कुछ कंपनियां इस दौरान FY25 के लिए डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती हैं।

ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने हाल ही में बैंकिंग सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि एसेट क्वालिटी और ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के शुरुआती संकेत दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि निकट भविष्य में कर्ज में धीमी बढ़ोतरी, लोन और डिपॉजिट के बीच असंतुलन के कारण NIM पर दबाव और ऊंची क्रेडिट लागत के चलते FY26 की अनुमानित कमाई में औसतन 2% की कटौती हो सकती है।

आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे:

  • HDFC Bank 
  • ICICI Bank 
  • YES Bank 
  • Integra Capital 
  • Mid East Portfolio Management

बैंकिंग सेक्टर के Q4 नतीजों का प्रीव्यू

मार्च 2025 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों में बैंकिंग सेक्टर की कमाई धीमी रहने की संभावना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में लोन और डिपॉजिट ग्रोथ तो ठीक रही, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव बना रहा। साथ ही, अनसिक्योर्ड लोन और माइक्रोफाइनेंस से जुड़े सेगमेंट में चुनौतियों के चलते मुनाफे पर असर पड़ सकता है।

हालांकि, इस दौरान कुछ सकारात्मक पहलू भी देखने को मिल सकते हैं। रेगुलेटरी बदलाव और रिकवरी की स्थिति बेहतर रहने से क्रेडिट कॉस्ट पर राहत मिलने की उम्मीद है।

HDFC Bank Q4 Results Preview: 

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank के मार्च तिमाही (Q4FY25) नतीजों को लेकर अनुमान लगाया गया है कि बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.2% बढ़ सकता है। यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय में 5.5% की सालाना बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, इस तिमाही में बैंक की मार्जिन थोड़ी नरम रह सकती है, जबकि लागत अनुपात स्थिर रहने की संभावना जताई गई है।

इससे पहले की तिमाहियों की तुलना में इस बार HDFC Bank के प्रदर्शन में कुछ स्थिरता देखने को मिल सकती है, लेकिन विश्लेषकों को उम्मीद है कि बैंक की आय और मुनाफा धीरे-धीरे बेहतर होंगे।

ICICI Bank Q4FY25 Preview

ICICI बैंक मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) में मजबूत नतीजे पेश कर सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 12.3% की बढ़ोतरी हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान बैंक का कारोबार अच्छा रहा है और एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी सालाना आधार पर 9.2% की वृद्धि की उम्मीद है।

मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक के मार्जिन्स में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

First Published - April 19, 2025 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट