गोल्डस्टोन भारत में आईपीटीवी लांच करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:06 PM IST

हैदराबाद स्थित सॉफ्टवेयर सॉल्युशन और इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) सेवा प्रदाता कंपनी गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत में इस वर्ष मई तक अपनी आईपीटीवी सेवाएं वाणिज्यिक रूप से लांच करने की तैयारी में है।


गोल्डस्टोन टेक के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी राजेश कलीडिंडी ने शुक्रवार को यहां बताया, ‘कंपनी  26 मार्च को हैदराबाद और सिकंदराबाद में 100 आईपीटीवी को सफलतापूर्वक लांच कर चुकी है। हमने दोनों शहरों में मई तक 1000 घरों तक अपनी पहुंच कायम करने की योजना बनाई है। हमारी योजना मार्च, 2009 तक 70 हजार ग्राहकों के आंकड़े तक पहुंचने की है।’


अपनी सेवाएं मुहैया कराने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ गठजोड़ करने वाली गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजीज ने भारत और विदेशों में  अपनी आईपीटीवी पहल के लिए तकरीबन 32 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने इस संबंध में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से भी संपर्क किया है और स्वीकृति पत्र का इंतजार कर रही है।

First Published : April 5, 2008 | 12:47 AM IST