कंपनियां

Go First को 12.2 करोड़ डॉलर अतिरिक्त फंड की जरूरत, जुलाई में 78 उड़ानें भरने की कंपनी बना रही योजना

एयरलाइन 4 अरब और 6 अरब रुपये (12.2 करोड़ डॉलर) के बीच अतिरिक्त राशि की मांग कर रही है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 22, 2023 | 11:43 PM IST

अपना परिचालन बहाल करने के प्रयास में दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट ने बुधवार को ऋणदाताओं के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त कोष की मांग की है।

बैंकिंग अ​धिकारियों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए रॉयटर्स को बताया कि एयरलाइन 4 अरब और 6 अरब रुपये (12.2 करोड़ डॉलर) के बीच अतिरिक्त राशि की मांग कर रही है और ऋणदाताओं द्वारा एक-दो दिन में उसके इस प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है।

एक बैंकर ने कहा कि गो फर्स्ट की योजना जुलाई में अपना परिचालन बहाल करने और 22 विमानों के साथ रोजाना 78 उड़ानें संचालित करने की है। एयरलाइन को भारत के विमानन नियामक से भी मंजूरी लेने की जरूरत होगी।

एक अन्य बैंकर ने कहा कि परिचालन को योजनाबद्ध तरीके से पुन: शुरू करना कई कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें नियामकीय मंजूरियां भी शामिल हैं।

Also read: गुजरात में 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी माइक्रोन; केंद्र, राज्य सरकार भी करेगी खर्च

एयरलाइन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और डॉयचे बैंक समेत कई ऋणदाताओं का 65.21 अरब रुपये का कर्ज बकाया है।

First Published : June 22, 2023 | 8:14 PM IST