फ्यूचर रिटेल के बॉन्ड की रेटिंग घटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:31 PM IST

वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने आज फ्यूचर रिटेल के 50 करोड़ डॉलर के विदेशी बॉन्ड की रेटिंग घटाकर सीसी कर दी है, जिसकी वजह मुकेश अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस समूह को परिसंपत्ति बिक्री का सौदा रद्द होना है।
देश में बैंक उधारी पर लगातार हो रहे डिफॉल्ट को देखते हुए इश्युअर क्रेडिट रेटिंग एसडी बनी हुई है। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, वह एफआरएल की तरफ से अपने सीनियर सिक्योर्ड नोट्स (बॉन्ड) पर डिफॉल्ट अवश्यंभावी मान रही है। कंपनी 22 जुलाई, 2022 को होने वाले अगले ब्याज भुगतान में चूक कर सकती है।
अपनी परिसंपत्तियों की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को होने वाली प्रस्तावित बिक्री रद्द होने से डिफॉल्ट का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ गया है। साथ ही कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू होने से भी यह जोखिम काफी ज्यादा बढ़ाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने लेनदारों के बदले पहले ही इस महीने एनसीएलटी में आवेदन दाखिल कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि फ्यूचर रिटेल की नकदी की स्थिति कमजोर बनी हुई है।

First Published : April 27, 2022 | 1:56 AM IST