उड़ान को पंख देने में जुटे संस्थापक दोस्त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:01 PM IST

साल 2016 में उड़ान की स्थापना करने वाले तीन दोस्त- आमोद मालवीय, सुजीत कुमार और वैभव गुप्ता- करीब नौ महीने पहले एक बार फिर एक महत्त्पूर्ण मोड़ पर पहुंच गए जहां उन्हें कंपनी के लिए एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा। हालांकि कंपनी वैश्विक महामारी के बावजूद भारत की सबसे बड़ी बिजनेस टु बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुकी थी। लेकिन फ्लिपकार्ट के पूर्व शीर्ष अधिकारियों ने 18 से 24 महीनों में उड़ान को सूचीबद्ध कराने और उसे एक बड़ी वैश्विक सूचीबद्ध कंपनी बनाने की रणनीतियों पर गहन चर्चा की। उसके बाद तीनों सह-संस्थापक इस नतीजे पर पहुंचे कि सकारात्मक यूनिट इकनॉमिक्स पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाए और सूचीबद्ध कंपनियों की तरह ‘तिमाही-दर-तिमाही’ प्रदर्शन का आकलन करते हुए बाजार के व्यवहार को समझा जाए।
उड़ान के सह-संस्थापक वैभव गुप्ता ने एक बातचीत में कहा, ‘हमने जो बदलाव किए थे उसके बारे में हमें अच्छा महसूस हो रहा है। हम महसूस कर रहे हैं कि वह सही निर्णय था और उसने हमें कहीं अधिक मजबूती दी है। हम उसी दम पर कंपनी तैयार कर रहे हैं और वह एक सफल आईपीओ के लिए आवश्यक है।’ उन्होंने कहा, ‘पिछली तीन तिमाहियों से हमने न केवल यूनिट इकनॉमिक्स में सुधार किया है बल्कि लाभप्रदता को भी बेहतर किया है। इस समय हम नकदी प्रवाह को काफी मजबूती से नियंत्रित कर रहे हैं।’
विशेषज्ञों का कहना है कि सकारात्मक यूनिट इकनॉमिक्स ऑर्डर को पूरा करने से संबंधित सभी प्रत्यक्ष लागत को कवर करती है। पिछले एक साल के दौरान उड़ान ने कहा कि उसने सकल मार्जिन के साथ-साथ परिचालन लागत दोनों में बराबर सुधारों के साथ अपनी यूनिट इकनॉमिक्स में कुल 1,000 आधार अंकों से अधिक सुधार किया है। कंपनी ने कहा कि उसका सकल मार्जिन प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़कर 2.5 गुना हो चुका है। कंपनी का राजस्व अब वित्त वर्ष 2022 के लिए करीब 10,000 करोड़ रुपये है जो वित्त वर्ष 2015 के मुकाबले 1.6 गुना अधिक है। कंपनी ने यह भी कहा है कि सही बिजनेस डिजाइन और यूनिट इकनॉमिक्स पर ध्यान देने से उसे नकदी खर्च में सालाना आधार पर 45 फीसदी की कमी लाने में मदद मिली है।
उड़ान के मुख्य वित्तीय अधिकारी आदित्य पांडे ने कहा, ‘एक संगठन के रूप में आप कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं उसके लिए डिजाइन का विकल्प काफी महत्त्वपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा, ‘तिमाही-दर-तिमाही निष्पादन से आपको अनुमान लगाने में मदद मिलती है। इससे न केवल आईपीओ के लिए बल्कि आगे भी कंपनी को मजबूती मिलती रहेगी।’
उड़ान ने जनवरी 2021 में अपने अंतिम दौर के वित्त पोषण के तहत मौजूदा एवं नए निवेशकों से 28 करोड़ डॉलर जुटाते हुए 3.1 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल किया था। इस साल अप्रैल में प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी उड़ान के
परिवर्तनीय नोट फंडिंग दौर में शामिल हुई जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस परिवर्तनीय नोट और ऋण के जरिये 27.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, इस वित्त पोषण दौर का मूल्यांकन भविष्य में अथवा आईपीओ के दौरान निर्धारित होगा।
उड़ान के पास अब देश के 900 से अधिक शहरों में करीब 30,000 विक्रेताओं और 30 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं का व्यापक नेटवर्क है। इस प्लेटफॉर्म पर 20 लाख से अधिक खुदरा विक्रेता, दवा विक्रेता, किराना दुकानदार, किसान आदि मौजूद हैं जो हर महीने 50 लाख से अधिक लेनदेन करते हैं। कंपनी 200 से अधिक वेयरहाउस के साथ एक व्यापक लॉजिस्टिक नेटवर्क का परिचालन करती है।
 

First Published : June 25, 2022 | 1:23 AM IST