फोर्स मोटर्स अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी में 14 फीसदी हिस्सेदारी साझीदार कंपनी मैन नुट्सफॉस्यूग को 300 करोड़ रुपये में बेचेगी।
आटो कंपोनेंट बनाने वाली घरेलू कंपनी फोर्स मोटर्स संयुक्त उद्यम कंपनी मैन फोर्स ट्रक्स में संपूर्ण 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। हालांकि हिस्सेदारी के अलावा शेष हिस्सेदारी वह राइट्स इश्यू के जरिए बेचेगी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में फोर्स मोटर्स ने कहा कि वह राइट्स इश्यू के जरिए करीब 250 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी। मालूम हो कि फोर्स मोटर्स और जर्मन फर्म ने भारी वाणिज्यिक वाहनों के विनिर्माण के लिए वर्ष 2006 में एक संयुक्त उद्यम लगाया था।
