देश की सबसे युवा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं में से एक एफएम लॉजिस्टिक इंडिया कृषि-वाणिज्य कंपनी वेकूल फूड्स ऐंड प्रोडक्ट्स के साथ साझेदारी में शहर के अंदर डिलिवरी करने के लिए बेंगलूरु में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तैनाती कर रही है।
एफएम लॉजिस्टिक इंडिया ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी द्वारा तैनात किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले दस्ते में प्रमुख वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता से 500 किलो की भार क्षमता वाले तिपहिया शामिल हैं।
इन वाहनों को चार्ज करने में लगभग तीन घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने के बाद ये वाहन करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल वेकूल के लिए शहर की आंतरिक डिलिवरी करने के वास्ते किया जाएगा।
इस बीच हाल ही में पेश किए जाने वाले ये इलेक्ट्रिक वाहन शहरी और स्थानीय डिलिवरी के लिए उनकी कारगरता जांचने में कंपनी के शुरुआती प्रयोग का हिस्सा हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल एफएमसीजी, खाद्य, फार्मा और खुदरा क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए शहर के अंदर डिलिवरी करने के लिए किया जाएगा। एफएम लॉजिस्टिक इंडिया की योजना इस साल के अंत तक कम से कम 50 इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने तथा अपने वितरण क्षेत्र में और अधिक भौगोलिक क्षेत्रों को शामिल करने की है।
विज्ञप्ति में वेकूल फूड्स के मु य परिचालन अधिकारी अमृत बाजपेयी के हवाले से कहा गया है कि शुरुआत करने के लिए हमारे पास कुल बेड़े के पांच प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होंगे और इनमें इजाफा किया जाता रहेगा। वेकूल कृषि-वाणिज्य मूल्य शृंखला में दक्षता संचालन के लिए प्रक्रिया और नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्ष 2014 में फ्रांस स्थित मु यालय वाली एफएम लॉजिस्टिक ने इटली, स्पेन और फ्रांस में दीर्घकालिक और प्रभावी शहरी लॉजिस्टिक समाधान – सिटीलोगइन की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य शहरी इलाकों और अंतिम छोर तक की डिलिवरी में छोटे हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वैन सहित छोटे डिपो का इस्तेमाल करते हुए शहरी केंद्रों में माल की डिलिवरी के दुष्प्राभाव (प्रदूषण, शोर, भीड़-भाड़ की रुकावट आदि) को सीमित करना था।