मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी एसेल ग्रुप ने फरीद कुरैशी को आउट ऑफ होम (ओओएच) विज्ञापन व्यापार वेंचर का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
कुरैशी पिछले 20 सालों से प्रिंट और एंटरटेनमेंट उद्योग में कार्यरत हैं।
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस, पायोनियर, चित्रलेखा ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन, स्टार मूवीज, रेडियो मिर्ची के साथ काम किया है।
इस नए पद को संभालने से पहले वे टाइम्स ओओएच ऑपरेशन के संचालक थे।