एस्सार प्रोजेक्ट्स (ईपीएल) को अपने सहयोगी एस्सार ऑफशोर सबसी (ईओएसएसएल) के जरिये ओएनजीसी की नीलम हीरा रिकंस्ट्रक्शन के लिए 1000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
यह प्रोजेक्ट 2011 तक पूरा होना है। कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस परियोजना के तहत ऑफशोर प्लेटफॉर्म के मरम्मत और नए उपकरण और सुविधाओं को लगाने का काम शामिल है। नीलम और हीरा भारत के पश्चिमी ऑफशोर पर स्थित है।
