कंपनियां

एरिक्सन 5जी की मांग को देखते हुए बढ़ा रही उत्पादन

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- December 19, 2022 | 11:49 PM IST

सभी दूरसंचार कंपनियां 5जी विस्तार के लिए योजना तैयार कर रही हैं, ऐसे में स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने भी भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी पुणे में अपने पार्टनर जबिल के संयंत्र से 4जी और 5जी रेडियो, रेडियो एक्सेस नेटवर्क और माइक्रोवेव उत्पादों की आपूर्ति करती है।

एरिक्सन की दक्षिण-पूर्वी एशिया, ओशियानिया और भारत की वाणिज्यिक प्रमुख नुन्जियो मिर्टिलो ने कहा कि कंपनी भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क बढ़ाने का समर्थन करने के लिए चरणबद्ध तरीके से पुणे में अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का उत्पादन बढ़ा रही है।

भारत में उत्पादन कंपनी के वैश्विक उत्पादन का हिस्सा है जिसकी उपस्थिति सभी महाद्वीपों में है। इस उपस्थिति ने कंपनी को बाजार और ग्राहकों की जरूरतों के लिए तेजी से उपलब्धता बढ़ाने के साथ एक वैश्विक, लचीली और सुविधापूर्ण आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने में सक्षम बनाया है, और इससे भारत को भी लाभ होता है।

कॉमर्शियल 5जी सेवा भारत में अक्टूबर में पेश की गई और इसकी तैनाती 50 से अधिक शहरों में की जी चुकी है।
एरिक्सन भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों को अपने उपकरणों की आपूर्ति कर रही है जबकि वोडाफोन आइडिया ने अभी तक अपनी 5जी योजनाओं को अंतिम रूप नहीं दिया है। जबकि जियो 2023 के अंत तक हर तालुका और गांव में 5जी सेवा देने का लक्ष्य बना रही है वहीं एयरटेल मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवा प्रदान करने का लक्ष्य बना रही है।

First Published : December 19, 2022 | 8:21 PM IST