इमामी समूह की 20 हजार करोड़ रुपये वाली खाद्य तेल, खाद्य और बायो डीजल इकाई इमामी एग्रोटक ने ब्रांडेड स्टेपल कारोबार में प्रवेश किया है। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन से पांच वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री का है।
कंपनी इमामी हेल्दी ऐंड टेस्टी ताजा चक्की आटा, मैदा और सूजी के साथ 80 हजार करोड़ रुपये के ब्रांडेड स्टेपल बाजार में अपना पदार्पण किया है। अगले कुछ महीनों में इसके खाद्य पोर्टफोलियो में और भी वेरिएंट और श्रेणियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इमामी समूह के निदेशक विभाष वी अग्रवाल ने कहा, ‘इस पेशकश के साथ हमारा इरादा पेंट्री से भारतीय रसोई में प्रवेश करने का है और रोजमर्रा के सामान, परिवारों के भोजन और भोजन से जुड़े भावनात्मक संबंध बनाने का है।’ विभाष के पास ही कंपनी के खाद्य कारोबार का बागडोर है। उन्होंने कहा कि खाना, नाश्ता, रेडी टु ईट, सॉस जैसी श्रेणियों पर भी हम विचार कर रहे हैं।
दो हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य आटा, मैदा और सूजी के साथ-साथ इमाी एग्रोटेक की अन्य श्रेणियों में प्रवेश करने की योजना से पूरा होगा। फिलहाल, मसाले, सोयाबीन और राइस ब्रान तेल आदि वाले खाद्य पदार्थ का कारोबार करीब 400 करोड़ रुपये का है।