के-12 एडुटेक कंपनी लीड स्कूल ने वैश्विक वीसी फंड जीएसवी वेंचर्स के साथ साथ मौजूदा निवेशक वेस्टब्रिज द्वारा सीरीज डी फंडिंग राउंड में 3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। यह भारत स्थित एडुटेक कंपनी में जीएसवी वेंचर्स का पहला बड़ा निवेश है।
इस राशि का इस्तेमाल कंपनी द्वारा पूरे भारत में ब्रांड निर्माण, नए उत्पादों की पेशकश, महत्वपूर्ण अधिग्रहणों और सभी क्षेत्रों में प्रमुख प्रतिभाओं की नियुक्ति पर खर्च किया जाएगा।
स्कूलों के लिए कंपनी का इंटिग्रेटेड सिस्टम 2020 में तीन गुना वृद्घि पर केंद्रित रहा और उसने स्कूलों को आसान लर्निंग में मदद प्रदान की, चाहे यह ऑनलाइन, हाइब्रिड हो या पारंपरिक कक्षाएं। 8 लाख छात्रों के लिए 2,000 से ज्यादा स्कूलों तक पहुंच के साथ लीड अगले पांच साल में 25,000 स्कूलों की जरूरतें पूरी करने की राह पर बढ़ रही है। यह देश में हरेक बच्चे के लिए सुलभ और किफायती शिक्षा मुहैया कराने के उसके मिशन का हिस्सा है।
यह कोष उगाही अगस्त 2020 में वेस्टब्रिज और एलेवर इक्विटी के नेतृत्व में 2.8 करोड़ डॉलर की सीरीज सी फंडिंग और दिसंबर 2020 में छात्र आकलन स्टार्टअप क्विजनेक्स्ट के अधिग्रहण के बाद हुई है। लीड पिछले तीन वर्षों में तेजी से बढ़ी है और मौजूदा कोष उगाही चरण 2017 में इलेवर के नेतृत्व वाले पहले निवेश के बाद से संस्थागत वित्त पोषण का चौथा राउंड है।
लीड स्कूल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी सुमीत मेहता ने कहा, ‘हम भारत में 15 लाख स्कूलों और 26 करोड़ स्कूली छात्रों तक पहुंच बनाने के लिए उत्साहित हैं, जिससे कि हम इस देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव ला सकें। वैश्विक रूप से, जीएसवी को एक ऐसे विशेष एडुटेक फंड के तौर पर जाना जाता है जो नवाचार-केंद्रित शिक्षा कंपनियों को वित्तीय समर्थन मुहैया कराता है।’
वेस्टब्रिज कैपिटल के सह-संस्थापक संदीप सिंघल ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में, एडुटेक सेक्टर तेजी से विकसित हुआ है और भारतीय शैक्षिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। हम लीड स्कूल में अच्छी संभावनाएं देख रहे हैं।’
