डॉ. रेड्डीज का शुध्द लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 AM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 39.65 प्रतिशत घटकर 162.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 268.9 करोड़ रुपये था।


समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 9.78 प्रतिशत घट कर 1,038.47 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,151 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2007-08 के लिए समूह का शुध्द लाभ 54.64 प्रतिशत घटकर 438.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 968.89 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी की कुल आय भी 21.77 प्रतिशत घटकर 5,195.45 करोड़ रुपये हो गई।

टेक महिन्द्रा को नुकसान

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिन्द्रा का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में  शुध्द मुनाफा घटकर 221.4 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी ने बीएसई को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में फर्म के निदेशक मंडल ने 55 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है।

भारत फोर्ज का मुनाफा बढ़ा

भारत फोर्ज का 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान 82.85 करोड़ रुपये का एकल मुनाफा रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.89 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की कुल आय अंतिम तिमाही में बढ़कर 576.50 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 537. 87 करोड़ रुपये थी।

एचटी मीडिया का मुनाफा बढ़ा

एचटी मीडिया का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ पिछली तिमाही में 36.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.7 फीसदी बढ़कर 41.5 करोड़ रहा। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 328.1 करोड रुपये रही। 

First Published : May 20, 2008 | 11:40 PM IST