आई 10 का डीजल वर्जन इसी साल के अंत में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:42 PM IST

छोटी कार बनाने वाली देश की दूसरे नंबर की कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) अपनी नई छोटी कार आई10 के डीजल मॉडल को 2008 के आखिर या 2009 के अंत में भारत में उतारने की योजना बना रही है।


दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की यह सहायक कंपनी पहले 2010 में यह मॉडल उतारने वाली थी। पर अब इस डीजल मॉडल को आई20 मॉडल के लॉन्च के बाद उतारने की तैयारी चल रही है।


एचएमआईएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक हुंग सू लीम के अनुसार आई10 का यह नया डीजल मॉडल नए इंजन और ट्रांसमिशन तकनीक से युक्त होगा, जिसका उत्पादन चेन्नई के नए उत्पादन संयंत्र में किया जाएगा।


कंपनी की योजना आई20 और आई10 के डीजल मॉडल के अलावा इस वर्ष के आखिर तक प्रीमियम स्पोट्र्स यूटीलिटी वाहन सांटा फे लॉन्च करने की भी है। इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। हुंडई इसी साल की तीसरी तिमाही तक सांट्रो और एक्सेंट का एलपीजी मॉडल उतारने की तैयारी में भी है।


लीम ने कहा कि सांटा फे को बेहतर बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है उम्मीद है कि इसे 2008 के अंत तक देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपने प्रीमियम कार सोनाटा के उन्नत मॉडल को भी पेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य इस साल कुल 5,80,000 कारों की बिक्री का है, जिसमें 4,20,000 छोटी कारें होंगी।

First Published : May 5, 2008 | 11:24 PM IST