मैदान नहीं छोड़ा… पर कहा- नहीं खेलेंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

घाटे की मार से बेहाल होकर पेट्रोल पंप के नाम से ही घबराने वाली रिलायंस के बाद अब शेल इंडिया के लिए भी शायद भारत में यह धंधा सुखद नतीजे नहीं ला रहा है।


हालांकि शेल ने रिलायंस की तरह इस धंधे से तौबा करने की दिशा में अपने तीन चौथाई पेट्रोल पंप बंद करने का कड़ा फैसला नहीं लिया है लेकिन अपनी विस्तार योजनाओं पर जरूर लगाम लगा दी है। कंपनी फिलहाल देश में नए पेट्रोल पंप खोलने की किसी भी योजना पर आगे बढ़ने के मूड में नहीं है। यही नहीं, उसने अपने कई कर्मचारियों को नई नौकरी तलाशने के लिए भी कह दिया है।


भारत में शेल कंपनीज के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख दीपक मुखर्जी ने इसकी पुष्टि करते हुए बिानेस स्टैंडर्ड को बताया-शेल के खुदरा विक्रेताओं के यहां कई ऐसे प्रशिक्षु हैं, जिन्हें ट्रेनिंग के बाद नौकरी पर रखा जाना था, अब उन्हें कहा गया है कि वे कहीं और नौकरी की तलाश कर लें।

First Published : April 3, 2008 | 12:40 AM IST