आईएसएस फैसिलिटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कीट नियंत्रण (पेस्ट कंट्रोल) सेवा मुहैया कराने वाली गोदरेज इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी गोदरेज हाईकेयर का अधिग्रहण किया।
आईएसएस फेसिलिटी इंडिया के कंट्री प्रबंधक जाली कोचरी ने कहा- आर्थिक नरमी के बावजूद हमें लगता है कि गोदरेज हाईकेयर में अंतर्निहित मजबूती है और इससे हमें अपना रणनीतिक लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
गोदरेज हाईकेयर लिमिटेड गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है और इसका नेटवर्क 18 शहरों में है। अब गोदरेज हाईकेयर आईएसएस की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होगी।
गोदरेज हाईकेयर लिमिटेड के निदेशक ए. महेंद्रन ने कहा- हमें उम्मीद है कि विश्व भर के 50 देशों में कारोबार करने वाली कंपनी आईएसएस भारत में इस कारोबार को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। आईएसएस हाउसकीपिंग, ऑफिस सपोर्ट, कैटरिंग, प्रॉपर्टी और कीट नियंत्रण सुविधाएं देने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है।
