कोल इंडिया का कर पूर्व लाभ 60 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:40 AM IST

कोयले की मांग प्रभावित होने के कारण कोल इंडिया का कर पूर्व लाभ 60 फीसदी घट गया जबकि परिचालन राजस्व में सालाना आधार पर 26 फीसदी की गिरावट आई। अप्रैल-जून की अवधि में कोल इंडिया का एकीकृत कर पूर्व लाभ 2,800.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 7,011 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 फीसदी कम है। कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 26 फीसदी घटकर 18,486.77 करोड़ रुपये रह गया।  तिमाही का शुद्ध लाभ 2,077.51 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 55 फीसदी कम है। कंपनी की वित्तीय लागत 182.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की 16.57 करोड़ रुपये की लागत से काफी ज्यादा है। कंपनी की अन्य आय घटकर 785.06 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,150.27 करोड़ रुपये रही थी।
जून तिमाही में बिजली की कमजोर मांग और औद्योगिक गतिविधियों में नरमी का कोयले के वॉल्यूम पर असर पड़ा। तिमाही में कोयले का कुल उठाव 12.04 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 22 फीसदी कम है।

First Published : September 3, 2020 | 12:17 AM IST