facebookmetapixel
Infosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

चिंगारी ऐप का सोशल वीडियो वाणिज्यिक प्लेटफॉर्म में प्रवेश

Last Updated- December 12, 2022 | 8:11 AM IST

अपनी पेशकश के दायरे में विस्तार करते हुए देश में विकसित शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने सोशल वीडियो वाणिज्यिक प्लेटफॉर्म में प्रवेश किया है और उसकी नजर इस सेवा से अगले दो वर्षों में सालाना 10 करोड़ डॉलर के राजस्व पर है। कंपनी ने इस सुविधा के लिए एमेजॉन इंडिया के साथ करार किया है और अगली तिमाही तक फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ आ जाएगी। यह अगली तिमाही तक गठजोड़ करने के लिए सीधे उपभोक्ताओं को सेवा देने वाले कई ब्रांडों के साथ भी बातचीत कर रही है।
चिंगारी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सुमित घोष ने कहा कि कंपनी इस ‘शोपेबल वीडियो’ फीचर पर पिछले तीन महीने से काम कर रही थी। इसे संभव बनाने के लिए चार लोगों की एक तकनीकी टीम हर रोज 10 घंटे से अधिक इस काम में जुटी हुई थी।
पिछले साल जब चीन की टिकटॉक ऐप प्रतिबंधित की गई थी, तब चिंगारी को भारत में उसके विकल्प के रूप में पेश किया गया था। हाल ही में चिंगारी के डाउनलोड का आंकड़ा पांच करोड़ से ज्यादा का हो चुका है और दावा किया जाता है कि मासिक रूप से इसके दो करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
चिंगारी के प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाने वाली हर वीडियो का फ्रेम दर फ्रेम विश्लेषण किया जाएगा और लक्ष्य का पता लगाने तथा पैटर्न मैचिंग एल्गोरिदम की सुविधा भी होगी जिससे हर फ्रेम के भीतर सभी लक्ष्यों का पता लगेगा। इन फ्रेमों के भीतर आने वाले प्रत्येक लक्ष्य का ईकॉमर्स वेबसाइट पर एक लाइव कैटलॉग के साथ मिलान किया जाएगा।
घोष ने ट्विटर पर कहा है कि टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद जब हमने पिछले साल लोकप्रियता हासिल की, तब हमें केवल क्लोन/कॉपीकैट ही कहा जा रहा था और किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि हम कुछ नया निर्माण कर सकते हैं। हमें इस फीचर की शुरुआत करने और वैश्विक स्तर पर एआई/एमएल के जरिये शॉर्ट वीडियो ऐप को शॉपेबल बनाने वाले सर्वप्रथम बनने पर गर्व है।
इस सुविधा को सक्षम करने के लिए डिस्प्ले पेज के शीर्ष पर एक शॉप बटन होगा, जो फिलहाल एंड्रॉयड फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसका आईओएस संस्करण अगले दो से तीन सप्ताह में शुरू हो जाएगा।

First Published - February 17, 2021 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट