पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस द्वारा रकम जुटाने की योजना उचित जांच-परख के बाद तैयार की गई है और फाइनैंसर ने किसी पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता को नियुक्त नहीं किया है क्योंकि कंपनी अधिनियम के अनुसार यदि तरजीही आवंटन किया गया हो तो मूल्यांकन रिपोर्ट द्वारा निर्धारित शेयर मूल्य की आवश्यकता नहीं है।
मॉर्गेज फाइनैंसर ने कहा है कि उसके आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) में कंपनी अधिनियम की धारा 62 के नियम 13 में कहा गया है कि तरजीही आधार पर जारी किए जाने वाले शेयरों की कीमत के लिए किसी पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता की मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित करने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से यह बात कही। हालांकि आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में तरजीही इश्यू के मूल्यांकन के लिए प्रक्रियागत पहलुओं पर विस्तार से नहीं बताया गया है जिसके लिए कंपनी को कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों का अनुपालन करने की आवश्यकता है।
हालांकि एक विवेकपूर्ण उपाय के तौर पर कंपनी ने एक स्वतंत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फर्म से मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करवाई है और 390 रुपये प्रति शेयर निर्गम मूल्य निर्धारित करने के लिए सभी नियमों का अनुपालन किया है। यह कीमत 384.6 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य से अधिक है। कंपनी ने प्रॉक्सी सलाहकार फर्म द्वारा लगाए गए आरोपों के अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही।
प्रॉक्सी सलाहकार फर्म स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कार्लाइल,एचडीएफसी बैंक के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी आदित्य पुरी के परिवार की निवेश कंपनी सैलिसबरी इन्वेस्टमेंट्स, जनरल अटलांटिक और अल्फा इन्वेस्टमेंट्स को पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस द्वारा 390 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 3,200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का तरजीही आवंटन और 800 करोड़ रुपये मूल्य के वारंट जारी करने का प्रस्ताव पीएनबी के शेयरधारकों और कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए अनुचित है। इस घोषणा के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शेयर 881 रुपये की ऊंचाई तक बढ़ गया। एसईएस ने कहा था कि कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के तहत यदि राइट्स इश्यू के जरिये पूंजी नहीं जुटाई जाती है तो एक पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता को नियुक्त करने की आवश्यकता है। उसने कहा कि राइट्स इश्यू उचित एवं बेहतर विकल्प होगा। कंपनी ने इस समाचार पत्र द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि उसने राइट्स इश्यू सहित रकम जुटाने के सभी विकल्पों का विश्लेषण किया है।
