जल्द शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस, देश में जल्द लगेंगी 100 5जी लैब

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:21 PM IST

देश में तेज इंटरनेट के नए युग का आगाज हो गया है। 1 अक्टूबर को देश के 13 शहरों में 5जी सर्विस को शुरू हो गई है।  दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो के बाद अब BSNL भी बहुत जल्द 5जी सर्विस लाने की तैयारी में है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि BSNL भी 15 अगस्त 2023 से ग्राहकों को 5जी सर्विस देने वाली है। 
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही देश में 100 5जी टेक्नोलॉजी लैब को लगाया जाएगा, जिनमें से कम से कम 12 लैब ऐसी होंगी जहा छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी और एक्सपेरिमेंट्स किए जाएंगे। 
 
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हम देश में 100 5जी लैब स्थापित करने वाले हैं।  मेरी टेलीकॉम कंपनियों से अपील है कि एक साथ आएं और 100 लैब में से कम से कम 12 लैब को टेलीकॉम इन्क्यूबेटर्स में बदल दें, जिससे छात्रों को ट्रेनिंग दी जा सके और नए-नए प्रयोग किए जा सके।’ 
 
बता दें कि इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट में HFCL ने 5जी लैब एज ए सर्विस को लॉन्च किया था, ताकि 5जी सॉल्यूशन्स और सर्विसेज को रोलआउट किया जा सके।

First Published : October 3, 2022 | 9:56 AM IST