facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Vedanta पर बड़ी खबर! ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज का किया भुगतान, शेयर्स पर रखें नजर

कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ, जिससे इसके बहीखाते में और मजबूती आई है। रेटिंग एजेंसियों ने इस कदम को सकारात्मक रूप से लिया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 5:44 PM IST
Vedanta

खनन समूह वेदांता लिमिटेड (Mining conglomerate Vedanta Ltd) ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) से मिली राशि और कम ब्याज दर पर 35 करोड़ डॉलर की नई सुविधा के मिश्रण से 90 करोड़ डॉलर के उच्च लागत वाले ऋण का भुगतान किया है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ और इसके बहीखाते में और मजबूती आई है।

यह ऋण वेदांता की सहायक कंपनी THL Zinc Ventures ने मई 2023 में 13.9 प्रतिशत ब्याज दर पर लिया था, जिसे आंशिक रूप से जून 2024 में वेदांता द्वारा जुटाए गए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क्यूआईपी फंड से चुकाया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, वेदांता (Vedanta) ने जेपी मॉर्गन और अन्य बैंकरों से 9.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 35 करोड़ डॉलर का नया ऋण जुटाया, जिससे वार्षिक ब्याज लागत नौ करोड़ डॉलर कम हो गई।

यह कदम वेदांता की व्यापक ऋण कमी (deleverage) रणनीति के अनुरूप है। दिसंबर तिमाही तक, कंपनी का शुद्ध ऋण-से-EBITDA अनुपात 1.9x (Q1 FY24) से घटकर 1.4x हो गया, जबकि इसका मध्यम अवधि का लक्ष्य 1x है।

इस बीच, वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ( Vedanta Resources Ltd (VRL)) ने अपना ऋण घटाकर 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जो एक दशक में सबसे निचला स्तर है।

फरवरी में, वेदांता ने 9.40-9.50 प्रतिशत कूपन दर पर 2,600 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) जारी किए, जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक, निप्पॉन, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और एक्सिस सहित संस्थागत निवेशकों की भागीदारी रही।

रेटिंग एजेंसियों ने इस कदम को सकारात्मक रूप से लिया है। ICRA और CRISIL ने वेदांता को ‘AA रेटिंग/विकासशील प्रभावों के साथ वॉच’ (AA Rating/Watch with Developing Implications) प्रदान की, जिससे कंपनी को भविष्य में कम लागत पर पुनर्वित्त के विकल्पों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Fitch की आई रिपोर्ट, इन बैंकों की रेटिंग में किया बदलाव

Vedanta: हिंदुस्तान जिंक के शेयरधारकों को लिखा पत्र, बता दिया 2030 का टारगेट

First Published - March 12, 2025 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट