कंपनियां

Tata-Bosch ने मिलाया हाथ, देश में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को मिलेगा बूस्ट

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और बॉश असम में आगामी ‘असेंबली’ एवं टेस्ट यूनिट और गुजरात के ‘फाउंड्री’ (कारखाने) में चिप पैकेजिंग व मैन्यूफैक्चरिंग में सहयोग करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2025 | 3:27 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए जर्मनी की टेक कंपनी रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच (Robert Bosch GmbH) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारतीय टेक कंपनी ने गुरुवार को बताया कि दोनों कंपनियों के बीच समझौता के अंतर्गत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और बॉश असम में आगामी ‘असेंबली’ एवं टेस्ट यूनिट और गुजरात के ‘फाउंड्री’ (कारखाने) में चिप पैकेजिंग व मैन्यूफैक्चरिंग में सहयोग करेंगी।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रणधीर ठाकुर ने कहा, ‘‘यह साझेदारी भारत में एक समग्र सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक परिवेश तैयार करने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसमें दुनिया भर के ग्राहकों के लिए अनुकूल पेशकशें शामिल हैं। सबसे अहम बात यह है कि हमारा सहयोग वैश्विक मंच पर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र की नेतृत्वकारी स्थिति बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।’’

Also Read | TCS की बेंच पॉलिसी शोषणकारी- IT कर्मचारी यूनियन, लेबर मिनिस्ट्री को भेजा लेटर

सप्लाई चेन की फ्लै​क्सिबिलिटी बढ़ेगी: बॉश

रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सेमीकंडक्टर संचालन) डर्क क्रेस ने कहा, ‘‘ बॉश उन्नत ‘ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक’ की बढ़ती मांग और परिवहन के भविष्य को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझता है। बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सप्लाई चेन की फ्लै​क्सिबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बॉश को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है।’’

दोनों कंपनियां व्हीकल्स इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सर्विसेज के अंतर्गत लोकल परियोजनाओं की पहचान करेंगी और उन्हें आगे बढ़ाएंगी। इसका फायदा दोनों कंपनियों का होगा।

एजेंसी इनपुट के साथ

First Published : July 17, 2025 | 3:05 PM IST