भारती इंटरप्राइजेज और वाल-मार्ट स्टोर इंक की संयुक्त वेंचर भारती वाल-मार्ट प्राइवेट लिमिटेड (भारती वाल-मार्ट) ‘बेस्टप्राइस मॉडर्न होलसेल’ के नाम से स्टोर खोलने जा रही है।
इसके तहत पहला स्टोर इस साल पंजाब में खोला जाएगा। इस स्टोर के जरिये कारोबारी, रेस्तरां मालिकों, होटल मालिकों, कैटरर्स, फल और सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों और अन्य रिटेल मालिकों की रोजाना मांगों की आपूर्ति की जाएगी।
